28.5 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

राहुल गांधी ने गांव के इतिहास में पहली बार 10वीं कक्षा पास करने वाले छात्र को पत्र और उपहार भेजे

Newsराहुल गांधी ने गांव के इतिहास में पहली बार 10वीं कक्षा पास करने वाले छात्र को पत्र और उपहार भेजे

बाराबंकी (उप्र), 28 मई (भाषा) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के निजामपुर गांव के छात्र रामकेवल को एक विशेष बधाई पत्र और उपहार भेजे हैं। रामकेवल हाल में गांव का पहला छात्र बना है जिसने 10वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है।

दलित लड़के को पत्र और स्मृति चिन्ह बुधवार को स्थानीय सांसद तनुज पुनिया ने रामसनेहीघाट तहसील के अहमदपुर ग्राम पंचायत में स्थित निजामपुर के दौरे के दौरान सौंपे।

गांधी ने छात्र की उपलब्धि को ‘पूरे गांव के लिए ऐतिहासिक क्षण’ बताया और चुनौतियों पर काबू पाने में उसके दृढ़ संकल्प की प्रशंसा की।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पत्र में लिखा, ‘आपकी उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत है, बल्कि निजामपुर गांव के लिए एक ऐतिहासिक अवसर भी है।’

उन्होंने कहा, “कठिनाइयों के बावजूद आपकी सफल होने की दृढ़ इच्छाशक्ति कई छात्रों को प्रेरित करेगी। आपने साबित कर दिया है कि दृढ़ इच्छाशक्ति किसी भी बाधा को तोड़ सकती है। डॉ. आंबेडकर ने हमेशा शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और आपकी सफलता, जो कड़ी मेहनत और समर्पण पर आधारित है, आपके भविष्य के लिए कई दरवाजे खोलेगी।”

गांधी ने रामकेवल के माता-पिता को भी बधाई दी और परिवार की यात्रा को दृढ़ता और आशा का प्रमाण बताया।

गांव में गांधी का संदेश पेश करते हुए सांसद तनुज पुनिया ने व्यक्तिगत रूप से रामकेवल को बधाई दी और छात्र की आगे की शिक्षा के लिए उसके परिवार को पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया।

पुनिया ने कहा, “रामकेवल जैसे प्रतिभाशाली छात्रों की सहायता करना हमारा कर्तव्य है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे कि उन्हें वह उच्च शिक्षा मिले जिसके वे हकदार हैं और अपने गांव, जिले और राज्य का नाम रोशन करें।”

पुनिया ने यह भी बताया कि यह उपलब्धि संप्रग-2 सरकार के दौरान अहमदपुर में स्थापित एक सरकारी इंटर कॉलेज की बदौलत संभव हुई है। ‘मल्टी-सेक्टोरल डिस्ट्रिक्ट प्लान’ के तहत 2011-12 में निर्मित यह स्कूल पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता पीएल पुनिया के प्रयासों का परिणाम है।

उन्होंने कहा, ‘स्कूल ने रामकेवल जैसे बच्चों के लिए दरवाज़े खोले।’

तनुज पुनिया ने कहा,” पूर्व सांसद पीएल पुनिया के लगातार प्रयासों की बदौलत, इस संस्था ने वह संभव कर दिखाया है जो निज़ामपुर जैसे दूरदराज के गांवों में रहने वाले परिवारों के लिए कभी अकल्पनीय था।’

रामकेवल को पहले भी जिला प्रशासन द्वारा उनकी उपलब्धि के लिए सम्मान दिया जा चुका है।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles