आगरा, 28 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पांच वर्षीय एक बच्ची के साथ मंदिर के अंदर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक यह घटना 18 मई को जिले के जगदीशपुरा इलाके में हुई जब बच्ची मंदिर के पास खेल रही थी और आरोपी ने कथित तौर पर बच्ची को मंदिर के अंदर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
आगरा के पुलिस आयुक्त कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना जगदीशपुरा इलाके में हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पोस्ट में कहा गया, ‘महिलाओं खासकर बच्चों के खिलाफ अपराध के मामलों में हमारी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति है। इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।’
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की प्रमुख बबीता चौहान ने बुधवार को दुष्कर्म पीड़िता से मुलाकात की और मंदिर भी गईं।
उन्होंने पुलिस से इस मामले की जानकारी भी ली और कहा कि मामला त्वरित अदालत में चलाया जाएगा।
भाषा
अभिनव, जफर, रवि कांत
रवि कांत