बेंगलुरु, 28 मई (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने चार नये निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इसके अलावा दो अतिरिक्त निवेश/संशोधन प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी है। इनके तहत कुल 15,441.17 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आये हैं।
इन निवेश प्रस्तावों से 5,000 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य उच्च स्तरीय मंजूरी समिति की 65वीं बैठक में इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
उन्होंने बयान में कहा, ‘‘हमने चार नये निवेश प्रस्तावों, दो अतिरिक्त निवेश/संशोधन प्रस्तावों को मंजूरी दी है, जिनका कुल निवेश 15,441.17 करोड़ रुपये है। इससे लगभग 5,277 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
साथ ही 10 संशोधित परियोजना प्रस्तावों के लिए और समय देने को मंजूरी दी है। ये परियोजनाएं क्रियान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं।
बयान के अनुसार, नये निवेश प्रस्तावों के तहत श्री सीमेंट लि., डालमिया सीमेंट (भारत) लि. और एम्मी एनर्जी प्राइवेट लि. के प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी है। इनका कुल निवेश 13,921 करोड़ रुपये है।
दो स्वीकृत अतिरिक्त निवेश प्रस्ताव कलरटोन टेक्सटाइल्स प्राइवेट लि. और बॉश ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लि. के हैं। इनका कुल निवेश 1,520.17 करोड़ रुपये है।
भाषा रमण अजय
अजय