30.6 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

सरकार का खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि का फैसला ‘ऐतिहासिक’ : भाजपा

Newsसरकार का खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि का फैसला ‘ऐतिहासिक’ : भाजपा

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को धान और दालों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि करने की मोदी सरकार के फैसले की सराहना करते हुए इसे ‘ऐतिहासिक’ करार दिया। पार्टी ने कहा कि इस फैसले से किसान समृद्ध और आत्मनिर्भर बनेंगे।

केंद्र ने एक अहम कदम के तहत, 2025-26 खरीफ सत्र के लिए धान के एमएसपी को तीन प्रतिशत (69 रुपये) बढ़ाकर 2,369 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया और दलहन और तिलहन की दरों में नौ प्रतिशत तक की वृद्धि की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में नये खरीफ सत्र के लिए एमएसपी पर कृषि मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से यह सुनिश्चित होगा कि देश भर के किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिले।

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार किसानों को मजबूत, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मैं किसानों के हित में लिए गए इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं।’’

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस फैसले को ‘‘महत्वपूर्ण और किसान हितैषी’’ बताते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि केंद्र सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में खरीफ सत्र 2025-26 के लिए 14 खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। सभी फसलों का एमएसपी बढ़ाकर यह सुनिश्चित किया गया है कि यह देश भर में औसत उत्पादन लागत का कम से कम 1.5 गुना हो।’’

मंत्री ने कहा कि यह निर्णय किसानों को सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उनकी आय बढ़ाने की दिशा में एक ‘बड़ा कदम’ है।

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि किसानों के हित में लिया गया निर्णय उन्हें सशक्त बनाएगा और भारत को समृद्ध बनाएगा।

उत्तराखंड के गढ़वाल से लोकसभा सदस्य बलूनी ने ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘ सशक्त किसान, समृद्ध भारत’’।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 14 खरीफ फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी से किसानों का उत्थान होगा और कृषि आय में वृद्धि होगी। उन्होंने ‘एक्स’ जारी एक पोस्ट में कहा कि इस उपाय का उद्देश्य किसानों के लिए लाभ सुनिश्चित करना और कृषि समृद्धि के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को मजबूत करना है।

गडकरी ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में एमएसपी में सर्वाधिक वृद्धि ‘नाइजरसीड’ (820 रुपये प्रति क्विंटल) के लिए की गई है, इसके बाद रागी (596 रुपये प्रति क्विंटल), कपास (589 रुपये प्रति क्विंटल) और तिल (579 रुपये प्रति क्विंटल) का स्थान है।’’

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह किसानों को आत्मनिर्भर, सशक्त और आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने की दिशा में एक ‘‘महत्वपूर्ण कदम’’ है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles