काठमांडू, 28 मई (भाषा) पश्चिमी नेपाल में बुधवार को तीन अलग-अलग जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किये गए।
हालांकि, भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, सुबह 11 बजकर 56 मिनट पर कास्की जिले के फुलीबांग क्षेत्र में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया।
अनुसंधान केंद्र के अनुसार, शाम छह बजकर 27 मिनट पर बझांग जिले के मशदेव के आसपास 4.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।
इससे पहले, देर रात 12 बजकर 50 मिनट पर कास्की जिले के अन्नपूर्णा क्षेत्र में 4.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप के झटके पड़ोसी जिलों में भी महसूस किये गये।
भाषा शफीक वैभव
वैभव