26.4 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

पाकिस्तान में विवाहित हिंदू महिला का अपहरण, मुस्लिम व्यक्ति से शादी करा दी गई: परिवार का दावा

Newsपाकिस्तान में विवाहित हिंदू महिला का अपहरण, मुस्लिम व्यक्ति से शादी करा दी गई: परिवार का दावा

कराची, 28 मई (भाषा) पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की एक महिला का कथित तौर पर अपहरण कर उसे जबरन इस्लाम कबूल करवाया गया और मुस्लिम व्यक्ति से उसकी शादी करा दी गई। महिला के परिवार ने यह दावा किया है।

अपहृत महिला के परिवार ने बुधवार को सरकार और अधिकारियों से दक्षिणी सिंध प्रांत के मीरपुरखास के दिघरी इलाके से उसे बरामद करने की अपील की है।

महिला का पति और उसके चार बच्चे मामला दायर कराने के लिए मीरपुरखास स्थित गैर सरकारी संगठन ‘दरावर इत्तेहाद पाकिस्तान’ के कार्यालय में आए थे।

अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं के कल्याण और अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले गैर सरकारी संगठन के प्रमुख शिवा काछी ने कहा कि महिला का अपहरण किया गया, फिर उसे जबरन इस्लाम कबूल करवाया गया और शहबाज खशखेली नामक एक मुस्लिम व्यक्ति से उसकी शादी करा दी गई।

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है और सहयोग नहीं कर रही है। अब हम अदालत का रुख करेंगे।’’

महिला के पति ने बताया कि पिछले हफ्ते शहबाज खशखेली और उसके लोगों ने उसकी पत्नी को घर के पास से अगवा कर लिया था। उन्होंने कहा, ‘‘दो दिन बाद वे उसे एक धार्मिक स्थान पर ले गए और उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसे इस्लाम कबूल करवा दिया और फिर खशखेली ने उसकी मर्जी या सहमति के बिना उससे शादी कर ली। क्या पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ यही न्याय है?’’

भाषा आशीष वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles