19.6 C
Jaipur
Thursday, December 11, 2025

रेमंड रियल्टी ने सूचीबद्धता से पहले अपने निदेशक मंडल को किया मजबूत

Newsरेमंड रियल्टी ने सूचीबद्धता से पहले अपने निदेशक मंडल को किया मजबूत

मुंबई, 25 जून (भाषा) रेमंड समूह के गौतम हरि सिंघानिया को रेमंड रियल्टी लिमिटेड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। कंपनी विभाजन प्रक्रिया के बाद एक जुलाई को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने को तैयार है।

हरमोहन साहनी को कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के पद पर पदोन्नत किया गया है।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि उसने चार नए स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति करके अपने निदेशक मंडल को मजबूत किया है। ये चार नए स्वतंत्र निदेशक के. नरसिम्हा मूर्ति, दीपाली शेठ, आशीष कपाड़िया और भरत खन्ना हैं।

गौतम त्रिवेदी को गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है।

बयान में कहा गया, ‘‘ निदेशक मंडल की अध्यक्षता समूह के चेयरमैन गौतम हरि सिंघानिया करेंगे, जबकि हरमोहन साहनी रेमंड रियल्टी के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में काम करेंगे।’’

सिंघानिया ने कहा कि कंपनी ने एक केंद्रित, शुद्ध ब्रांडेड रियल एस्टेट कंपनी के रूप में एक रोमांचक सफर की शुरुआत की है।

रेमंड रियल्टी लिमिटेड देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से है। यह रेमंड समूह का हिस्सा है। रेमंड लिमिटेड 2024 में अपने लाइफस्टाइल कारोबार को एक अलग सूचीबद्ध इकाई में विभाजित करने के बाद रियल एस्टेट खंड को एक अलग सूचीबद्ध इकाई में बदल रही है। यह अब केवल इंजीनियरिंग कारोबार पर ध्यान केंद्रित करेगी।

भाषा

निहारिका अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles