32.9 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

ऑस्ट्रेलिया ले जाने के बहाने पंजाब के तीन लोगों को ईरान में बंधक बनाया गया: परिजनों का दावा

Newsऑस्ट्रेलिया ले जाने के बहाने पंजाब के तीन लोगों को ईरान में बंधक बनाया गया: परिजनों का दावा

होशियारपुर/संगरूर (पंजाब), 28 मई (भाषा) ऑस्ट्रेलिया में उच्च वेतन वाली नौकरियों के लालच में ट्रैवल एजेंट द्वारा ठगे गए पंजाब के तीन लोगों का ईरान में अपहरण कर लिया गया। ऐसा दावा बुधवार को उनके परिवारों ने किया।

परिवारों ने आरोप लगाया कि तीनों को होशियारपुर के एक ट्रैवल एजेंट ने कार्य वीजा पर ऑस्ट्रेलिया में नौकरी दिलाने का वादा किया था।

होशियारपुर के मॉडल टाउन थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, भागोवाल गांव के 23 वर्षीय अमृतपाल सिंह को इस महीने की शुरुआत में ईरान में ‘अगवा’ कर लिया गया था। उसे एजेंटों द्वारा तय किए गए मार्ग से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने के कुछ ही दिनों बाद अगवा कर लिया गया।

अमृतपाल की मां गुरदीप कौर ने संवाददाताओं से कहा कि उनका बेटा 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई करने के बाद यहां एक कारखाने में काम कर रहा था।

उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे को स्थानीय ट्रैवल एजेंट- धीरज अटवाल और कमल अटवाल, (पिपलनवाला, होशियारपुर निवासी) ने बहला-फुसलाकर कार्य वीजा के लिए उससे 18 लाख रुपये लिए।

कौर ने कहा 26 अप्रैल को दिल्ली से सीधे ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने की बात कही और उन्होंने रिश्तेदारों की मदद से 18 लाख रुपये जुटाए।

उनके मुताबिक दिल्ली में उन्हें एजेंट द्वारा बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया की उड़ान रद्द कर दी गई है और अमृतपाल अब ईरान के रास्ते ऑस्ट्रेलिया जाएगा।

कौर के मुताबिक अमृतपाल और दो अन्य युवक – धुरी (संगरूर) के हुसनप्रीत सिंह और लंगरोया (एसबीएस नगर जिला) के जसपाल सिंह – उसी दिन ईरान के लिए रवाना हुए।

उन्होंने कहा, ‘‘दो मई को करीब 2.30 बजे अमृतपाल ने फोन करके बताया कि वह सुरक्षित ईरान पहुंच गया है। लेकिन एक घंटे बाद उसने फिर फोन करके बताया कि उसे और दो अन्य युवकों को कुछ लोगों ने बंधक बना लिया है।’’

उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।

भाषा वैभव शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles