28 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

भारत और अफ्रीका के बीच अटूट दोस्ती: जयशंकर

Newsभारत और अफ्रीका के बीच अटूट दोस्ती: जयशंकर

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत और अफ्रीका के बीच ‘गहरी एकजुटता’ और ‘अटूट मित्रता’ है और नयी दिल्ली अफ्रीका के विकास, समृद्धि और प्रगति के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

यहां अफ्रीका दिवस समारोह में अपने संबोधन में उन्होंने यह भी कहा कि ‘ग्लोबल साउथ’ के भागीदार के रूप में भारत वैश्विक संस्थाओं और विमर्श में ‘अफ्रीका के लिए एक बड़ी आवाज़ की पुरज़ोर वकालत करता है’।

उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आज दिल्ली में अफ्रीका दिवस 2025 समारोह में भाग लेकर प्रसन्न हूं। भारत और अफ्रीका के बीच गहरी एकजुटता और अटूट मित्रता है। भारत अफ्रीका के विकास, समृद्धि और प्रगति के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।’’

अपने पोस्ट में जयशंकर ने समारोह की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं और भारत-अफ्रीका साझेदारी को और बढ़ावा देने की बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘हम मिलकर अफ्रीकी प्राथमिकताओं को साकार करने के उद्देश्य से सहयोग का एक समकालीन एजेंडा तैयार करेंगे।’’

भाषा वैभव शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles