26.5 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

शिवराज, माझी ने खरीफ फसलों के लिए एमएसपी बढ़ोतरी पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया

Newsशिवराज, माझी ने खरीफ फसलों के लिए एमएसपी बढ़ोतरी पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया

भुवनेश्वर, 28 मई (भाषा) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आगामी 2025-26 विपणन सत्र के लिए 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे चौहान ने कहा कि राजग सरकार किसानों की सहायता के लिए फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में लगातार वृद्धि कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 में फैसला किया था कि उत्पादन लागत पर कम से कम 50 प्रतिशत लाभ देकर न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जाएगा। इसलिए उत्पादन लागत को ध्यान में रखते हुए केंद्र 50 प्रतिशत लाभ दे रहा है। नए एमएसपी से किसानों को फायदा होगा।’’

वहीं माझी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘2025-26 सीजन के लिए 14 खरीफ फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति का हार्दिक आभार। इस कदम से हमारे किसानों को बहुत फायदा होगा और पूरे देश में कृषि विकास को मजबूती मिलेगी।’’

भाषा शोभना वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles