31.3 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

केरल के मंत्री अब्दुरहीमन ने केंद्र से दो रेलवे स्टेशनों को बंद न करने की अपील की

Newsकेरल के मंत्री अब्दुरहीमन ने केंद्र से दो रेलवे स्टेशनों को बंद न करने की अपील की

तिरुवनंतपुरम, 29 मई (भाषा) केरल में रेलवे मामलों के प्रभारी मंत्री वी अब्दुरहीमन ने केंद्र सरकार से राज्य के कोझिकोड और कन्नूर जिलों के दो रेलवे स्टेशनों को बंद करने के फैसले को वापस लेने की अपील की है।

बुधवार को जारी एक सरकारी बयान के मुताबिक, अब्दुरहीमन ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर राज्य का पक्ष रखा है।

केंद्र ने कोझिकोड जिले के वेल्लारकड स्टेशन और कन्नूर जिले के चिरक्कल स्टेशन को बंद करने का निर्णय लिया है।

अब्दुरहीमन ने वैष्णव को लिखे पत्र में कहा है कि यदि इन स्टेशनों को बंद कर दिया गया तो सैकड़ों आम यात्रियों को परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि वर्षों से इन स्टेशनों पर निर्भर रहने वाले कर्मचारी, मजदूर और छात्र संकट में आ जाएंगे।

कोविड काल के दौरान यात्री संख्या घटने के कारण कई ट्रेनें इन स्टेशनों पर नहीं रुकतीं और सीधे आगे बढ़ जाती हैं।

मंत्री ने आरोप लगाया कि स्टेशन बंद करने का यह कदम केंद्र के रेलवे के निजीकरण की नीति और केरल को अनदेखा किए जाने का हिस्सा है।

उन्होंने इसे निंदनीय बताते हुए कहा कि इन स्टेशनों को यथावत रखा जाए और यहां और अधिक ट्रेनों के रुकने (स्टापेज) की अनुमति दी जाए।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles