26.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

हरियाणा: पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद की आत्महत्या

Newsहरियाणा: पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद की आत्महत्या

रोहतक, 25 जून (भाषा) हरियाणा के रोहतक जिले में एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी पत्नी और प्रेमी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मगन के रूप में हुई है। उसकी आयु 30 वर्ष से कम थी। वह हरियाणा में रोहतक के डोभ गांव का निवासी था।

उसने बताया कि मगन खेतीबाड़ी का काम करता था और 18 जून को उसका शव एक पेड़ से लटका मिला था।

आत्महत्या करने से पहल मगन ने चार मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी दिव्या और उसका प्रेमी उसे पैसों के लिए परेशान कर रहे हैं।

मगन ने वीडियो में कहा, ‘‘मैं दिव्या और उसके प्रेमी के कारण अपनी जान दे रहा हूं। वे मुझे पैसे के लिए परेशान कर रहे हैं। वे दोनों इगतपुरी (महाराष्ट्र) में एक कमरे में साथ हैं। वे मुझसे मेरे पिता को मारने और फिर मेरी (पैतृक) जमीन बेचने के लिए कह रहे हैं। वे कहते हैं कि मुझे उस जमीन से जो पैसा मिलेगा उससे वे मुंबई में एक जमीन खरीदेंगे।’’

दिव्या का प्रेमी महाराष्ट्र पुलिस में है।

उसने कहा, ‘‘वे जो कर रहे हैं, मैं उससे बहुत परेशान हूं। मैं अपने पिता को नहीं मार सकता, इसलिए मैं अपनी जान ले रहा हूं।’’

मगन ने बताया कि जब उसे दिव्या की पहली शादी के बारे में पता चला तो उसे बहुत गहरा सदमा लगा था क्योंकि दिव्या ने उससे शादी करते समय यह बात छिपाई थी।

See also  नियमों का उल्लंघन: एनजीटी ने केंद्र को नोटिस जारी किया

मगन ने बताया कि शादी के एक साल से अधिक समय बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी पहले से शादीशुदा थी और उसका एक बेटा भी है। उसने बताया कि दिव्या का अपने पहले पति से कानूनी रूप से तलाक भी नहीं हुआ था।

मगन ने कहा, ‘‘यह बात पता चलने के बाद मैंने एक वकील से सलाह ली। उसने मुझे मामला दर्ज कराने की सलाह दी क्योंकि दिव्या ने अपने पहले पति से तलाक नहीं लिया है लेकिन मैंने फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बजाय, मैंने उसे उसके पहले पति के साथ मामला निपटाने के लिए पैसे दिए।’’

उसने कहा, ‘‘अब वह किसी दूसरे आदमी के साथ घूम रही है।’’

मगन ने वीडियो में बताया कि उसकी पत्नी मार्च में काम का बहाना बनाकर घर से चली गई और फिर कभी वापस नहीं आई।

मगन को खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो मिला था, जिसमें उसकी पत्नी नाचती हुई नजर आ रही थी और कथित तौर पर उसके प्रेमी ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया हुआ था।

मगन ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी के प्रेमी को पांच लाख रुपए की जरूरत थी और उसने (मगन) कुछ सोने के गहने गिरवी रखकर ये पैसे उन्हें दिए थे। मगन ने बताया कि वे दोनों बाकी रकम के लिए भी उस पर दबाव बनाते रहे।

मगन और उसकी पत्नी दिव्या का एक बेटा भी है।

उसने वीडियो में कहा, ‘‘मेरे बच्चे की जिम्मेदारी मेरे माता-पिता को दी जानी चाहिए। मैं रोहतक पुलिस से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि इन दोनों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इन दोनों पर हत्या का आरोप लगाया जाना चाहिए क्योंकि इन्होंने मुझे आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। मुझे न्याय मिलना चाहिए।’’

See also  Vantage Honored with 'Best Regulated Trading Platform' at Wealth Expo Ecuador 2025

वीडियो के अंत में मगन रोता हुआ और कांग्रेस के रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और महम विधायक बलराम डांगी से अपील करते हुए नजर आ रहा है। मगन ने कहा कि वे (हुड्डा और डांगी) इस बात का ध्यान रखें कि उसका बेटा उसकी (मगन) मौत के बाद मगन के माता-पिता के साथ रहे।

रोहतक के सहायक उपनिरीक्षक संजय कुमार ने बुधवार को बताया, ‘‘हमें 18 जून को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने वीडियो अपलोड कर आत्महत्या कर ली है। उसने फांसी लगा ली थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया और मामला दर्ज कर लिया गया है।’’

कुमार ने कहा, ‘‘मामले की जांच की जा रही है। दिव्या का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है, उसे ढूंढने के प्रयास जारी हैं।’’

भाषा प्रीति माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles