22.6 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

अमित शाह बोले: नशा युवाओं की सबसे बड़ी समस्या, मोदी सरकार कर रही है कड़ी कार्रवाई

Newsअमित शाह बोले: नशा युवाओं की सबसे बड़ी समस्या, मोदी सरकार कर रही है कड़ी कार्रवाई

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मादक पदार्थ को युवाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर बेरहमी से प्रहार कर रही है और नशे की लत में फंसे युवाओं को सहानुभूति के साथ सामान्य जीवन की ओर लौटा रही है।

शाह ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध और तस्करी रोकथाम दिवस के अवसर पर ‘नशा मुक्त भारत’ की लड़ाई में शामिल योद्धाओं और सहयोगियों को शुभकामनाएं देते हुए यह बात कही।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘नशीले पदार्थ हमारे युवाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या हैं। इस खतरे से निपटने के लिए पूरी मोदी सरकार काम कर रही है, ‘नार्को-कार्टेल’ पर बेरहमी से प्रहार कर रही है और नशे की लत में फंसे युवाओं को सहानुभूति के साथ सामान्य जीवन की ओर लौटा रही है।’’

गृह मंत्री ने उम्मीद जताई कि यह दिन नशीले द्रव्यों के दुरुपयोग के खतरे के खिलाफ देश के संकल्प को और मजबूत करेगा।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles