29.1 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

उत्तर प्रदेश के नोएडा में मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश गिरफ्तार

Newsउत्तर प्रदेश के नोएडा में मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश गिरफ्तार

नोएडा, 29 मई (भाषा)। उत्तर प्रदेश के नोएडा में बृहस्पतिवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोली बदमाश के पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन-प्रथम) हृदयेश कठेरिया ने बताया कि ईकोटेक (तीन)थानाक्षेत्र के लखनावली गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर पुलिस द्वारा अवरोधक लगाकर वाहनों की जांच की जा रही थी कि तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया लेकिन वे वहां से भागने की कोशिश करने लगे।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पीछा कर उन्हें घेर लिया।

अपर उपायुक्त ने बताया कि बदमाशों ने खुद को घिरा हुआ देखा और उसके बाद उन्होंने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं।

उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले विवेक के पैर में लगी।

अधिकारी ने बताया कि विवेक का दूसरा साथी मौके से भागने में सफल हो गया।

उन्होंने बताया कि विवेक के पास से पुलिस ने विभिन्न घरों से चोरी किया हुआ चांदी का सामान, सोने के जेवरात, 4000 नकद, मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस आदि बरामद किया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं और उसके साथ की तलाश की जा रही है।

भाषा सं मनीषा जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles