28.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

नौसेना प्रमुख अलंकरण समारोह में नौसैन्य कर्मियों को वीरता पुरस्कार प्रदान करेंगे

Newsनौसेना प्रमुख अलंकरण समारोह में नौसैन्य कर्मियों को वीरता पुरस्कार प्रदान करेंगे

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी 27 जून को यहां आयोजित होने वाले एक अलंकरण समारोह में नेतृत्व, पेशेवर उपलब्धि और उच्च स्तर की विशिष्ट सेवा प्रदान करने वाले नौसेना कर्मियों को वीरता पुरस्कार प्रदान करेंगे।

समारोह का आयोजन नवनिर्मित नौसेना भवन में पहली बार किया जाएगा।

नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि समारोह के दौरान राष्ट्रपति की ओर से नौसेना प्रमुख वीरता और विशिष्ट पुरस्कार प्रदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि पुरस्कारों में एक युद्ध सेना पदक (वाईएसएम), नौसेना पदक (वीरता), 13 नौसेना पदक (कर्तव्य के प्रति समर्पण) और 17 विशिष्ट सेवा पदक शामिल हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि नौसेना प्रमुख जीवन बचाने के लिए जीवन रक्षा पदक, उड़ान सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए कैप्टन रवि धीर स्मृति पदक और उत्कृष्ट शोध के लिए लेफ्टिनेंट वी. के. जैन स्मृति पदक भी प्रदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान यूनिट प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

See also  Bajaj Finance Launches 'Loan Utsav' with Special Rewards on Business Loan

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles