28.6 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

अब वर्टिस इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के नाम से जाना जाएगा हाइवेज इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट

Newsअब वर्टिस इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के नाम से जाना जाएगा हाइवेज इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) बुनियादी ढांचे में निवेश करने वाली (इनविट) कंपनी हाइवेज इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (एचआईटी) ने अपना नाम बदलकर वर्टिस इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (वर्टिस) कर लिया है। यह बदलाव 18 जून से प्रभावी हो गया है।

कंपनी ने एक बयान में नाम बदले जाने की जानकारी देते हुए कहा कि नया नाम लैटिन शब्द ‘वर्टो’ से लिया गया है, जिसका अर्थ ‘विकसित होना’ है। कंपनी के मुताबिक, यह नाम विचारशील परिवर्तन की दूरदर्शी मानसिकता को दर्शाता है।

इसके पोर्टफोलियो में नौ राज्यों में 27 परिचालन सड़क परियोजनाएं शामिल हैं, जिनमें कई प्रमुख अधिग्रहण भी शामिल हैं।

वर्टिस इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के कार्यकारी निदेशक एवं संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौरव चांदना ने कहा, ‘‘यह बदलाव हमारे भविष्य की एक झलक है। हम अपनी यात्रा के अगले चरण की तरफ आगे बढ़ रहे हैं।’’

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles