13.6 C
Jaipur
Sunday, December 14, 2025

पंजाब: जेल में बंद गैंगस्टर की मां समेत दो की गोली मारकर हत्या

Newsपंजाब: जेल में बंद गैंगस्टर की मां समेत दो की गोली मारकर हत्या

चंडीगढ़, 27 जून (भाषा) पंजाब के बटाला में मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात लोगों ने जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और उनके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बटाला के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने फोन पर बताया कि बृहस्पतिवार शाम हुई गोलीबारी में जग्गू की मां हरजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गई थीं और उन्हें अमृतसर के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई।

घटना सिविल लाइंस इलाके में कादियां रोड पर हुई।

बटाला के पुलिस उपाधीक्षक परमवीर सिंह ने बताया, ‘जब हरजीत कौर और एक अन्य व्यक्ति करणवीर सिंह कार में थे, तब अज्ञात बाइक सवार लोगों ने उन पर गोलियां चलाईं।’

डीएसपी ने बताया कि करणवीर को बटाला सिविल अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि हमलावर घटनास्थल से भाग गए और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा जोहेब वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles