26.3 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

“बलिया में नाबालिग की चाकू से हत्या, दो साथी घायल — ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम”

Fast News“बलिया में नाबालिग की चाकू से हत्या, दो साथी घायल — ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम”

बलिया, 27 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में चाकू से हमला कर एक नाबालिग की हत्या कर दी गयी और उसके दो साथियों पर भी वार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में सात आरोपियों को नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को करीब डेढ़ घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रखा।

पुलिस के अनुसार, बैरिया थाना क्षेत्र के टोला शिवन राय गांव निवासी गोलू यादव (17) अपने तीन साथियों के साथ फकरु राय टोला गांव में बृहस्पतिवार को तेरहवीं में शामिल होने गया था।

पुलिस ने बताया कि देर रात करीब एक बजे गोलू और उसके साथी घर लौट रहे थे कि तभी रास्ते में काली स्थान के समीप घात लगाकर बैठे लोगों ने चाकू, फरसा और लाठी से जानलेवा हमला किया।

पुलिस के मुताबिक, हमले में गोलू की मौके पर ही मौत हो गई और गहन और चंदन नाम के उसके साथ घायल हो गए।

बैरिया क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर रास्ता खुलवाया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

कुरैशी ने बताया कि मामले में मृतक के भाई दिलीप यादव की तहरीर पर टोला शिवन राय गांव के देवेंद्र सिंह, पवन सिंह, अमन सिंह और सोनू शाह तथा फकरु राय टोला गांव के प्रकाश सिंह, विकास सिंह और दीपांशु पासवान के साथ-साथ पांच अज्ञात लोगों के खिला भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(2), 109(1), 191(3) और 3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी।

See also  बिहार की मसौदा मतदाता सूची अंतिम सूची नहीं: निर्वाचन आयोग

उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है और मामले के संबंध में कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

भाषा सं आनन्द मनीषा जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles