27 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

साउथ वेस्ट पिनेकल एक्सप्लोरेशन को ओमान में मिला 30 करोड़ रुपये का अन्वेषण एवं खनन ठेका

Newsसाउथ वेस्ट पिनेकल एक्सप्लोरेशन को ओमान में मिला 30 करोड़ रुपये का अन्वेषण एवं खनन ठेका

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) साउथ वेस्ट पिनेकल एक्सप्लोरेशन लिमिटेड को ओमान में सोने जैसे खनिजों की अन्वेषण एवं खनन के लिए करीब 30 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसे यह ठेका मिनरल्स डेवलपमेंट ओमान (एमडीओ) से मिला है। इसे करीब दो वर्ष में पूरा किया जाना है।

इसमें कहा गया, ‘‘ साउथ वेस्ट पिनेकल एक्सप्लोरेशन लिमिटेड को अपनी संयुक्त उद्यम कंपनी अलारा रिसोर्सेज एलएलसी (एआरएल) ओमान के माध्यम से ओमान में रियायत क्षेत्र 12 बी और 13 में तांबा, सोना और क्रोमाइट जैसे खनिजों के अन्वेषण एवं खनन के लिए अन्वेषण व खनन ठेका दिया गया है।’’

मिनरल्स डेवलपमेंट ओमान, ओमान निवेश प्राधिकरण एवं ओमान राष्ट्रीय निवेश विकास कंपनी के बीच रणनीतिक साझेदारी है।

साउथ वेस्ट पिनेकल एक्सप्लोरेशन लिमिटेड एक निजी अन्वेषण सेवा कंपनी है जो खनिज एवं अपरंपरागत ऊर्जा संसाधनों में काम करती है।

भाषा निहारिका

निहारिका

See also  L'Oréal Showcases New Frontiers of Beauty Powered by North Asia Open Innovation at Viva Tech

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles