32.3 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

एएफसी अंडर-23 एशियाई कप क्वालीफायर में कतर, बहरीन और ब्रुनेई दारुस्सलाम से भिड़ेगा भारत

Newsएएफसी अंडर-23 एशियाई कप क्वालीफायर में कतर, बहरीन और ब्रुनेई दारुस्सलाम से भिड़ेगा भारत

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) भारतीय अंडर-23 पुरुष राष्ट्रीय टीम को बृहस्पतिवार को एएफसी अंडर-23 एशियाई कप क्वालीफायर के ग्रुप एच में रखा गया और वह मेजबान कतर, बहरीन तथा ब्रुनेई दारुस्सलाम से भिड़ेगा।

ड्रॉ का आयोजन कुआलालंपुर में एएफसी हाउस में किया गया।

ग्रुप एच की मेजबानी ग्रुप की शीर्ष वरीयता प्राप्त टीम कतर को मिली है और ग्रुप के मैच एक से नौ सितंबर के बीच खेले जाएंगे।

क्वालीफायर के लिए 44 टीम को चार-चार टीम के 11 ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप के विजेता और चार सर्वश्रेष्ठ उप विजेता के अलावा मेजबान सऊदी अरब सहित 16 टीम जनवरी 2026 में होने वाले एएफसी अंडर-23 एशियाई कप के सातवें सत्र में हिस्सा लेंगी।

टूर्नामेंट के पिछले तीन सत्र में अंतिम रैंकिंग के आधार पर तैयार की गई अंक प्रणाली के आधार पर ड्रॉ के दौरान वरीयता दी गई। भारत को ‘पॉट’ तीन में रखा गया था।

भारत ने इससे पहले नौशाद मूसा को अंडर-23 राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया।

मूसा एक जून से प्रभार संभालेंगे जब भारतीय टीम ट्रेनिंग के लिए कोलकाता में जुटेगी। टीम इसके बाद ताजिकिस्तान (18 जून) और किर्गिस्तान (21 जून) के खिलाफ दो अनुभव मैच खेलने के लिए ताजिकिस्तान रवाना होगी।

भाषा सुधीर मोना

मोना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles