30.6 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

कोलकाता की ‘सामूहिक दुष्कर्म’ की घटना से पता चलता है कि बंगाल में छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं : भाजपा

Newsकोलकाता की 'सामूहिक दुष्कर्म' की घटना से पता चलता है कि बंगाल में छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं : भाजपा

कोलकाता, 27 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को दावा किया कि कोलकाता के एक विधि महाविद्यालय में कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना यह दर्शाती है कि राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में छात्राएं ‘सुरक्षित नहीं’ हैं।

मजूमदार ने कहा कि यह घटना पिछले साल आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद हुई है। आरजी कर अस्पताल की घटना के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हुए थे।

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री मजूमदार ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुलिस (गृह) विभाग का काम संभालने के बावजूद राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद ‘खराब’ है।

मजूमदार ने कहा कि कोलकाता के एक विधि महाविद्यालय में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की कथित घटना हुई और इससे यह साबित होता है कि राज्य में शैक्षणिक संस्थानों में छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आरजी कर अस्पताल जैसे शीर्ष मेडिकल कॉलेज में महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म-हत्या की घटना के बाद अब शहर के एक विधि महाविद्यालय में सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। ’’

मजूमदार ने कालीगंज विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले हाल ही में निकाली गई तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की विजय रैली के दौरान हुए बम विस्फोट में एक लड़की की मौत का भी जिक्र किया।

कोलकाता के एक विधि महाविद्यालय में छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना की निंदा करते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इस अपराध के सिलसिले में व्यापक पैमाने पर एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।

शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपनी कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। ’’

अधिकारी ने आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दीघा में हैं, जहां मुख्यमंत्री नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा में भाग ले रही हैं।

टीएमसी नेता जयप्रकाश मजूमदार ने विपक्ष के नेता पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने के बजाय ऐसे अपराधों को रोकने के लिए रचनात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए। ’’

भाषा रवि कांत रवि कांत मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles