नोएडा, 27 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना बादलपुर क्षेत्र के दादरी बाईपास के पास शुक्रवार सुबह को हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। इसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के दादरी बाईपास के पास प्रदीप और मनोज कुमार मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, तभी एनटीपीसी से दादरी की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीं, इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर काफी देर तक नारेबाजी की। इसके बाद घटना की सूचना पाकर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
भाषा
सं, रवि कांत
मनीषा रवि कांत