25.6 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

सत्रह महिला कैडेट ने एनडीए से स्नातक की पढ़ाई पूरी की, 30 मई को होगी ‘पासिंग आउट परेड’

Newsसत्रह महिला कैडेट ने एनडीए से स्नातक की पढ़ाई पूरी की, 30 मई को होगी ‘पासिंग आउट परेड’

पुणे, 29 मई (भाषा) सत्रह महिला कैडेट के पहले बैच ने बृहस्पतिवार को यहां राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और उन्हें 300 से अधिक पुरुष कैडेट के साथ डिग्री प्रदान की गई।

एनडीए के 148वें पाठ्यक्रम का दीक्षांत समारोह अकादमी में आयोजित किया गया। एनडीए से पढ़ाई करने वाले भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में अधिकारी बनते हैं।

एनडीए के कमांडेंट वाइस एडमिरल गुरचरण सिंह ने स्नातक की पढ़ाई पूरी करने पर महिला कैडेट के पहले बैच सराहना की तथा आशा व्यक्त की कि वे अनुकरणीय नेतृत्वकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाएंगी।

दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की महिला कैडेट समेत कुल 339 कैडेट को डिग्री प्रदान की गई। इनमें से 84 कैडेट को बीएससी, 85 को कंप्यूटर साइंस, 59 को ‘बैचलर ऑफ आर्ट्स’ (बीए) और 111 को बीटेक की डिग्री प्रदान की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा, ‘…मुझे बताया गया है कि पिछले एक दशक में एनडीए ने 40,000 से अधिक अधिकारी तैयार किए हैं, जिन्होंने युद्ध और शांति दोनों ही समय में भारत को गौरवान्वित किया है।”

टंडन ने कहा, “उन्होंने एक शानदार रास्ता तय किया है, कानून और सेवा की उच्चतम परंपराओं को कायम रखा है और साहस के अध्यायों को स्वर्ण अक्षरों में लिखा है।’

उन्होंने कहा, ‘आज मुझे 148वें पाठ्यक्रम के कैडेट को डिग्री प्रदान करने और योग्य व्यक्तियों को सम्मान व ट्रॉफी प्रदान करने का सौभाग्य मिला।’

उन्होंने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने के लिए सभी कैडेट को बधाई दी।

कैडेट लकी कुमार ने विज्ञान स्ट्रीम में पहला स्थान हासिल किया। बटालियन कैडेट कैप्टन प्रिंस कुमार सिंह कुशवाह ने कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम में टॉप किया, जबकि 17 महिला कैडेट में से एक डिवीजन कैडेट कैप्टन श्रीति दक्ष ने आर्ट्स स्ट्रीम में पहला स्थान हासिल किया।

अकादमी कैडेट कैप्टन उदयवीर सिंह नेगी बीटेक स्ट्रीम में टॉपर बने। 148वें कोर्स की पासिंग आउट परेड (पीओपी) 30 मई को एनडीए में आयोजित की जाएगी।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद 2021 में महिलाओं को रक्षा अकादमी में आवेदन करने की अनुमति दी थी।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles