23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

कृषि क्षेत्र का उत्पादन 2023-24 में बढ़कर 29.49 लाख करोड़ रुपये: सरकारी आंकड़े

Newsकृषि क्षेत्र का उत्पादन 2023-24 में बढ़कर 29.49 लाख करोड़ रुपये: सरकारी आंकड़े

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2011-12 से वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कृषि और संबद्ध क्षेत्र के उत्पादन का सकल मूल्य (जीवीओ) स्थिर कीमतों पर 54.6 प्रतिशत बढ़कर 29.49 लाख करोड़ रुपये हो गया।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) के तहत आने वाले एनएसओ ने ‘कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के उत्पादन के मूल्य पर सांख्यिकीय रिपोर्ट (2011-12 से 2023-24)’ को जारी किया।

एनएसओ ने कहा, ”स्थिर कीमतों पर कृषि और संबद्ध क्षेत्र के सकल मूल्य उत्पादन (जीवीओ) ने 2011-12 में 1,908 हजार करोड़ रुपये से 2023-24 में 2,949 हजार करोड़ रुपये तक लगातार वृद्धि दिखाई है। इसमें लगभग 54.6 प्रतिशत की समग्र वृद्धि हुई।”

इसमें कहा गया कि वर्तमान कीमतों पर कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के सकल मूल्य वर्धित (जीवीए) में लगभग 225 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 2011-12 में 1,502 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में 4,878 हजार करोड़ रुपये हो गया।

यह प्रकाशन एक व्यापक दस्तावेज है, जिसमें 2011-12 से 2023-24 तक कृषि और संबद्ध गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

See also  महाराष्ट्र चुनाव में धांधली हुई, हम बिहार में ऐसा नहीं होने देंगे: राहुल गांधी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles