28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

न्यायालय ने भारत-चीन सीमा के पास भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजा बढ़ाने के आदेश पर रोक लगाई

Newsन्यायालय ने भारत-चीन सीमा के पास भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजा बढ़ाने के आदेश पर रोक लगाई

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा के पास रक्षा संबंधी परियोजना के लिए 537 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए दिये गये मुआवजे को बढ़ाने संबंधी आदेश पर शुक्रवार को रोक लगा दी।

न्यायमूर्ति के. वी. विश्वनाथन और न्यायमूर्ति एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ ने केंद्र और अन्य की उस याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया, जिसमें गुवाहाटी उच्च न्यायालय की ईटानगर पीठ के मार्च 2025 के आदेश को चुनौती दी गई थी।

केंद्र ने पीठ को बताया कि लाभार्थियों को मुआवजा पहले ही दिया जा चुका है और भूमि का अधिग्रहण भी कर लिया गया है, लेकिन बाद में एक व्यक्ति ने ‘पावर ऑफ अटॉर्नी’ (मुख्तारनामा) के आधार पर यह मामला दायर कर दिया।

इसने कहा कि पहले सभी लाभार्थियों के लिए लगभग 70 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया था, लेकिन अक्टूबर 2024 में संबंधित मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा इसे बढ़ाकर 410 करोड़ रुपये से अधिक कर दिया गया।

केंद्र की ओर से दलील दी गई कि संबंधित मामला एक ‘धोखाधड़ी’ पर आधारित था और व्यक्ति ने 100 से अधिक व्यक्तियों का ‘फर्जी मुख्तारनामा’ बनाया था।

इसने कहा कि सरकार ने संबंधित मामले में पारित आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगाने की मांग करते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

केंद्र ने कहा कि उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया था कि संदर्भ मामले में पारित आदेश इस शर्त के अधीन स्थगित रहेगा कि बढ़ाई गई राशि का 50 प्रतिशत तीन महीने के भीतर जमा किया जाए।

See also  मानव जीवन की हानि के मामले में कर्तव्य की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी: अदालत

सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश को शीर्ष अदालत में चुनौती दी, जिसने मामले की सुनवाई के लिए सहमति व्यक्त की।

पीठ ने कहा, ‘‘प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया जाए। इस शर्त पर विवादित आदेश के क्रियान्वयन पर रोक रहेगी कि याचिकाकर्ता (केंद्र), उच्च न्यायालय के समक्ष की गई अपनी पेशकश पर अमल करते हुए आज से चार सप्ताह के भीतर उच्च न्यायालय की रजिस्ट्री में बढ़ी हुई राशि का 10 प्रतिशत जमा करें।’’

शीर्ष अदालत ने इस मामले में निचली अदालत के अक्टूबर 2024 के आदेश पर भी रोक लगा दी और मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 अगस्त की तारीख निर्धारित की।

जब पीठ ने पूछा कि क्या केंद्र ने निर्विवाद राशि का भुगतान किया है, तो वकील ने कहा, ‘‘हां। सत्तर करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।’’

भाषा सुरेश दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles