14.6 C
Jaipur
Sunday, December 14, 2025

दिल्ली : तालाब में मिला एम्स के लापता इलेक्ट्रीशियन का क्षत-विक्षत शव

Newsदिल्ली : तालाब में मिला एम्स के लापता इलेक्ट्रीशियन का क्षत-विक्षत शव

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक सप्ताह से लापता 32 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन का क्षत-विक्षत शव वसंत कुंज के पास एक तालाब से बरामद किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि रंगपुरी पहाड़ी क्षेत्र में इंदर कैंप निवासी अनिल कुमार 20 जून को लापता हो गए थे, जिसके अगले दिन उनके परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस के मुताबिक, आज (शुक्रवार) सुबह करीब आठ बजे एक व्यक्ति ने वसंत कुंज के पास एक तालाब में एक शव देखा और उसके तुरंत बाद वसंत कुंज साउथ थाने में इस संबंध में सूचना दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “एक टीम मौके पर पहुंची, जिसने इंदर कैंप में पीर बाबा के पास एक तालाब से क्षत-विक्षत शव बरामद किया।”

मृतक के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि कुमार को एक फोन आने के बाद वह अपने तय समय पर काम के लिए निकल गया था।

कुमार की रिश्तेदार सोनम ने बताया, “हम उसका पता लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद था। हमें उसकी मोटरसाइकिल एक सुनसान जगह पर मिली। शुक्रवार को किसी ने उसके बारे में बताया, जिसके बाद हमें उसका शव मिला। उसका शव पानी में तैर रहा था।”

सोनम ने बताया कि कुमार एम्स में काम करता था और उसकी एक बेटी भी है। कुमार के भाई मुकेश ने आरोप लगाया कि करीब चार से पांच लोगों ने उसके भाई को बुलाया और बाद में उसे शराब पिलाई।

मुकेश ने बताया कि बाद में हमें पता चला कि उसकी मोटरसाइकिल जंगल में छोड़ दी गई थी।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने तीन दिन तक उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

मुकेश ने कहा, “हमने मदद के लिए पुलिस से संपर्क किया। हम पुलिस से अनुरोध करते हैं कि वह सीसीटीवी फुटेज की जांच करे ताकि यह पता चल सके कि घटना कैसे हुई, वह वहां कैसे पहुंचा और क्या किसी ने उसकी हत्या की है?”

एम्स में इलेक्ट्रीशियन के तौर पर काम करने वाले अनिल कुमार के परिवार में उनकी पत्नी और छह साल की बेटी है।

पुलिस ने बताया कि कुमार की मौत की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles