32.9 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

राजस्थान में सभी उपचुनाव स्थगित: सीमावर्ती जिलों के बाद पूरे राज्य में चुनाव प्रक्रिया पर रोक

Uncategorizedराजस्थान में सभी उपचुनाव स्थगित: सीमावर्ती जिलों के बाद पूरे राज्य में चुनाव प्रक्रिया पर रोक

 राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश, सुरक्षा कारणों से लिया गया निर्णय

राजस्थान में नगरीय निकायों और पंचायतों के प्रस्तावित उपचुनावों को स्थगित कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर चुनावी प्रक्रिया पर पूर्ण रोक लगा दी है। यह निर्णय भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने तनावपूर्ण हालात को देखते हुए लिया गया है।

पहले सीमावर्ती जिलों में लगी थी रोक, अब पूरे प्रदेश में उपचुनाव टले

इससे पहले 9 मई को आयोग ने केवल सीमावर्ती जिलों में होने वाले उपचुनावों को स्थगित करने का निर्णय लिया था। इन जिलों के कलेक्टर्स ने आयोग को पत्र लिखकर चुनाव स्थगित करने का अनुरोध किया था, जिसे अब पूरे राज्य पर लागू कर दिया गया है।

 किस-किस चुनाव को रोका गया है?

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 26 से 29 मई 2025 के बीच मतदान होना था। जिन चुनावों को स्थगित किया गया है, उनमें शामिल हैं:

  • 14 नगर निकाय

  • 1 जिला प्रमुख (गंगानगर)

  • 2 प्रधान (कल्याणपुर – बाड़मेर, सपोटरा – करौली)

  • 1 उप प्रधान (घाटोल – बांसवाड़ा)

  • 9 जिला परिषद सदस्य

  • 18 पंचायत समिति सदस्य

  • 18 सरपंच

  • 15 उपसरपंच

  • 169 ग्राम पंचायतों के वार्ड पंच

 भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते टाले गए चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग को पंचायती राज संस्थान और स्वायत्त शासन विभाग की ओर से पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण जनहानि की आशंका जताई गई थी। इसी आधार पर आयोग ने सभी उपचुनावों को रोकने का निर्णय लिया।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles