25.4 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

एअर इंडिया विमान दुर्घटना जांच में शामिल आईसीएओ विशेषज्ञ को पर्यवेक्षक का दर्जा: सूत्र

Newsएअर इंडिया विमान दुर्घटना जांच में शामिल आईसीएओ विशेषज्ञ को पर्यवेक्षक का दर्जा: सूत्र

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) भारतीय अधिकारियों ने 12 जून को अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे की जारी जांच में संयुक्त राष्ट्र निकाय आईसीएओ के विशेषज्ञ को पर्यवेक्षक का दर्जा देने का फैसला किया है। एक शीर्ष आधिकारिक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) ने एक असमान्य कदम उठाते हुए जांच में अपने विशेषज्ञ के लिए पर्यवेक्षक का दर्जा मांगा है।

आधिकारिक सूत्र ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अनुरोध पर विचार करने के बाद आईसीएओ विशेषज्ञ को पर्यवेक्षक का दर्जा देने का निर्णय लिया गया है।

आधिकारिक सूत्र ने कहा कि भारतीय अधिकारी पारदर्शी तरीके से जांच कर रहे हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हालांकि उपलब्ध नहीं हो सकी।

विमान दुर्घटना की जांच शिकागो संधि के अनुलग्नक 13 के अनुसार की जाती है।

आईसीएओ वेबसाइट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन सम्मेलन (जिसे शिकागो संधि भी कहा जाता है) के उन्नीस तकनीकी अनुलग्नकों में शामिल अंतरराष्ट्रीय मानक और अनुशंसित अभ्यास (एसएआरपीएस) सार्वभौमिक रूप से लागू होते हैं और उच्च स्तर की तकनीकी एकरूपता उत्पन्न करते हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन सुरक्षित, व्यवस्थित और कुशल तरीके से विकसित हो पाया है।

भाषा शोभना धीरज

धीरज

See also  Times Prime Launches 'Azaadi Unboxed' - 10-Day Independence Day Celebration in Association with Amar Chitra Katha and Tinkle

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles