(फाइल फोटो सहित)
कोलकाता, 29 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में 1,010 करोड़ रुपये की सिटी गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखने के लिए बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राज्य दौरे को ‘‘बंगाल के लिए जश्न मनाने का एक बड़ा दिन’’ बताया।
राज्यपाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में प्रधानमंत्री के ‘‘राष्ट्र, विशेषकर बंगाल के समग्र विकास के लिए अथक प्रयासों’’ की सराहना की।
उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक विकास का सवाल है, प्रधानमंत्री पूरे देश की प्रगति के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं, जिसमें बंगाल पर विशेष ध्यान दिया गया है।’’
बोस ने हाल में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री की यात्रा के प्रतीकात्मक महत्व पर भी ध्यान दिलाया।
भाषा आशीष माधव
माधव
माधव
माधव