31.8 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

दिल्ली विधानसभा के बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए दो नयी परियोजनाएं मंजूर

Newsदिल्ली विधानसभा के बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए दो नयी परियोजनाएं मंजूर

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) दो नई परियोजनाओं के साथ दिल्ली विधानसभा के बुनियादी ढांचे को उन्नत बना रहा है, जिनमें से एक में मौजूदा बुनियादी ढांचे की मरम्मत शामिल है तथा दूसरी मुख्यमंत्री पार्क में एक विश्राम स्थल का निर्माण है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ये परियोजनाएं विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता द्वारा बुनियादी ढांचे के उन्नयन पर जोर दिये जाने के बाद शुरू की जा रही हैं।

योजना के मुताबिक विधानसभा भवन और विधायक विश्राम गृह में शौचालय खंड की मरम्मत, ‘पेंट्री’ में अलमारियों का उन्नयन और विधानसभा परिसर के स्वागत कक्ष से गेट नंबर दो तक चारदीवारी की मरम्मत के लिए एक परियोजना मंजूरी की गई है। इस परियोजना की लागत करीब 48 लाख रुपये है।

पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘परियोजना के लिए निविदा जारी कर दी गई है और (ठेका दे दिये जाने के बाद) इस काम में करीब डेढ़ महीने का समय लगेगा। परिसर में अन्य तकनीकी काम भी किये जा रहे हैं।’’

दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री पार्क के अंदर पीडब्ल्यूडी एक विश्राम स्थल का निर्माण करेगा ताकि बैठने के लिए जगह बनाई जा सके। इस परियोजना की लागत करीब 30 लाख रुपये है।

निविदा में कहा गया है, ‘‘यह ढांचा गुलाबी पत्थर से बनाया जाएगा जिसकी ऊंचाई अष्टकोणीय डिजाइन में पांच मीटर होगी। ‘छतरी’ के खंभों के बीच, विधानसभा अधिकारियों द्वारा अनुमोदित डिजाइन के अनुसार ‘जाली’ लगाई जाएगी।’’

अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद से विजेंद्र गुप्ता ने विधानसभा परिसर के जीर्णोद्धार के लिए कई घोषणाएं की हैं। इससे पहले, उन्होंने दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के क्रियान्वयन के लिए संसदीय कार्य मंत्रालय के साथ पिछले महीने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। इस परियोजना पर करीब 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे और यह डेढ़ महीने में पूरी हो जाएगी।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles