27.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

महाराष्ट्र: चिकित्सक को आठ दिन तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ रख तीन करोड़ रुपये ठगे

Newsमहाराष्ट्र: चिकित्सक को आठ दिन तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ रख तीन करोड़ रुपये ठगे

मुंबई, 28 जून (भाषा) महाराष्ट्र के मुंबई में साइबर अपराधियों ने धन शोधन घोटाले में संलिप्तता का आरोप लगाकर 70 वर्षीय एक चिकित्सक को आठ दिन तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखकर उससे तीन करोड़ रुपये ठग लिए। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, मई में पीड़िता को एक व्यक्ति ने फोन किया और खुद को दूरसंचार विभाग का कर्मचारी अमित कुमार बताया।

उन्होंने बताया कि जालसाज ने पीड़िता को आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल के लिए उसकी व्यक्तिगत जानकारी के साथ एक सिम कार्ड खरीदे जाने की बात कही।

अधिकारी ने बताया, “इसके बाद पीड़िता को एक अन्य व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को अपराध शाखा का अधिकारी समाधान पवार बताया। उसने पीड़िता को बताया कि एक विमानन कंपनी के मालिक के घर पर छापेमारी के दौरान उसके बैंक खाते और डेबिट कार्ड का विवरण मिला है। विमानन कंपनी के मालिक को धनशोधन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और वर्तमान में वह चिकित्सीय आधार पर बाहर है।”

उन्होंने बताया कि आरोपी ने पीड़िता को कई दस्तावेज भेजे और दावा किया कि ये दस्तावेज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय जैसी जांच एजेंसियों से हैं।

अधिकारी ने बताया, “पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति ने भी उसके पति से वीडियो कॉल पर बात की, जिससे उसे मामले के बारे में यकीन हो गया। फिर उसे आठ दिन के लिए ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखा गया। इस अवधि के दौरान पीड़िता से हर घंटे उन्हें रिपोर्ट करने के लिए कहा गया। डर के मारे पीड़िता ने जालसाजों द्वारा दिये गये विभिन्न बैंक खातों में तीन करोड़ रुपये भेज दिए।”

See also  पर्यावरण एयरकंडीशनर मंत्री

अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने पांच जून को पश्चिम क्षेत्र साइबर थाने से संपर्क किया, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपियों ने 82 लाख रुपये क्रिप्टोकरेंसी में बदले हैं। उन्होंने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles