27.2 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

दिल्लीः अवैध रूप से रह रहे 18 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए

Newsदिल्लीः अवैध रूप से रह रहे 18 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 18 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। इनमें से पांच ‘ट्रांसजेंडर’ के भेष में रह रहे थे। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से सात के फोन में प्रतिबंधित मैसेजिंग ऐप मिले हैं जिनके जरिये वे बांग्लादेश में अपने परिजनों से बात करते थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहली कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लगभग 100 झुग्गियों और 150 गलियों को घेर कर सत्यापन अभियान चलाया।

अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान शुरुआत में बचने की कोशिश की, लेकिन बाद में बांग्लादेशी नागरिक होने की बात कबूल कर ली।

बाद में जांच के दौरान उसके परिवार के सदस्यों का भी पता लगाया गया। पुलिस ने बताया कि कुल 13 बांग्लादेशी नागरिक वैध कागजात के रहते हुए मिले।

अधिकारी ने बताया कि दूसरी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पांच ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जो पहचान छिपाने के लिए ट्रांसजेंडर बने हुए थे।

पुलिस ने बताया कि सभी 18 लोगों को विस्तृत पूछताछ और दस्तावेज़ीकरण के लिए विदेश प्रकोष्ठ में स्थानांतरित किया गया। उनके पास से सात मोबाइल फोन बरामद किये गये जिनमें प्रतिबंधित आईएमओ ऐप इंस्टॉल किए गए थे।

भाषा पवनेश अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles