26.4 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

सिमी के पूर्व सदस्य साकिब नाचण की दिल्ली के अस्पताल में मौत

Newsसिमी के पूर्व सदस्य साकिब नाचण की दिल्ली के अस्पताल में मौत

मुंबई, 28 जून (भाषा) प्रतिबंधित ‘स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया’ (सिमी) के पूर्व सदस्य साकिब नाचण की शनिवार को दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि साकिब को कुछ दिन पहले मस्तिष्क रक्तस्राव (ब्रेन हेमरेज) की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में ठाणे जिले के पडघा इलाके के निवासी साकिब को चार दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 2023 में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ देशव्यापी कार्रवाई के तहत पडघा में छापेमारी कर साकिब समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था।

अधिकारी ने बताया कि तिहाड़ जेल में बंद साकिब की तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार (24 जून) को उसे अस्पताल ले जाया गया था।

उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने बाद में साकिब को मस्तिष्क रक्तस्राव होने की पुष्टि की।

अधिकारी ने बताया कि शनिवार को साकिब की हालत बिगड़ गई और अपराह्न 12 बजकर 10 मिनट पर उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद साकिब का शव उसके परिवार को सौंप दिया जायेगा और रविवार को पडघा के निकट बोरीवली गांव में उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र

See also  कश्मीर में प्रवेश करते ही पहलगाम हमले का मेरा डर गायब हो गया: नेपाल का साइकिल चालक

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles