मथुरा, 29 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बेटी को पढ़ाई करने से रोकने और पत्नी की कथित तौर पर पिटाई करने के लिए पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वृन्दावन थाना कोतवाली प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया कि गौरा नगर कॉलोनी निवासी रानी सैनी का विवाह हेमंत सैनी से वर्ष 2008 में हुआ था और दोनों के तीन बच्चे चंचल (16), लवली (10) और गोपाल (नौ) हैं।
उन्होंने बताया कि रानी का आरोप है कि शादी के बाद से उसका पति परेशान करता रहा है लेकिन बच्चों के कारण वह सब सहती रही।
अधिकारी ने बताया कि 21 मई को रानी से अपने पति से चंचल को 10वीं में उत्तीर्ण होने के बाद आगे पढ़ाने को कहा, जिसपर हेमंत ने मना कर दिया।
प्रभारी के मुताबिक, जब रानी ने इसका कारण पूछा तो उसका पति गाली-गलौज करने लगा और उसकी पिटाई कर दी।
शिकायकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इतना ही नहीं उसकी सास, ससुर और देवर ने भी उसी मारा-पीटा और जान से मार देने तक की धमकी दी।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने पति सहित ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा सं जफर जितेंद्र
जितेंद्र