30.4 C
Jaipur
Monday, August 25, 2025

समुद्र तटों, पार्क और विद्यालयों के पास धूम्रपान करने पर प्रतिबंध लगाएगा फ्रांस

Newsसमुद्र तटों, पार्क और विद्यालयों के पास धूम्रपान करने पर प्रतिबंध लगाएगा फ्रांस

पेरिस, 28 जून (एपी) फ्रांस ने अपने नागरिकों को धूम्रपान की लत से मुक्त कराने के लिए शनिवार को एक नया सार्वजनिक स्वास्थ्य आदेश जारी किया जिसके तहत नागरिक पार्क और समुद्र तट समेत कुछ स्थानों पर धूम्रपान नहीं कर सकेंगे।

आने वाले दिनों में फ्रांस के सभी पार्कों व खेल स्थलों, समुद्र तटों व बस स्टॉप, सभी विद्यालयों के आसपास और जहां भी बच्चे सार्वजनिक रूप से एकत्र होते हैं, वहां धूम्रपान करने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

फ्रांस में धूम्रपान को पीढ़ियों से सिनेमा में बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जाता रहा है और राष्ट्रीय छवि के साथ जोड़ा जाता रहा है, हालांकि सरकार के इस फैसले को लेकर लोगों में नाराजगी है।

‘फ्रेंच लीग अगेंस्ट कैंसर’ के अध्यक्ष फिलिप बर्गरोट ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया, “फ्रांस में अब भी लोगों के बीच यह मानसिकता है कि यह एक ऐसा कानून है जो स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करता है।’’

उन्होंने कहा, “इस प्रतिबंध का उद्देश्य धम्रपान असामान्य बताने को बढ़ावा देना है। लोगों को लगता है कि धूम्रपान सामान्य है।”

बर्गरोट ने कहा,“हम धूम्रपान पर प्रतिबंध नहीं लगा रहे हैं, हम कुछ स्थानों पर धूम्रपान करना प्रतिबंधित कर रहे हैं, खासकर उन जगहों पर जहां यह संभावित रूप से लोगों के स्वास्थ्य और युवाओं को प्रभावित कर सकता है।”

फ्रांस में 2007 और 2008 के दौरान लगाये गये प्रतिबंधों के बाद से रेस्तरां, बार और सार्वजनिक भवनों में धूम्रपान करना अवैध है।

स्वास्थ्य मंत्री कैथरीन वौट्रिन ने शनिवार को एक बयान में बताया कि फ्रांस में हर दिन 200 से अधिक लोग तंबाकू से संबंधित बीमारी से मरते हैं, जिसका मतलब है कि हर वर्ष इससे लगभग 75,000 लोगों की मौत होती है।

एपी जितेंद्र संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles