24.9 C
Jaipur
Monday, August 25, 2025

शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

Newsशाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

शाहजहांपुर (उप्र), 28 जून (भाषा) शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शनिवार को बताया कि मीरवासीपुर गांव के धर्मवीर ने शुक्रवार रात मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तथा 112 आपातकालीन सेवा पर फोन करके कहा था की शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें सक्रिय हो गईं और उन्होंने आरोपी धर्मवीर सिंह को जलालाबाद पुलिस ने उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया ।

उन्होंने बताया कि आरोपी साधु भेष में रहता है तथा नशे का आदि होने के साथ-साथ मानसिक रूप से अस्वस्थ भी है।

द्विवेदी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कहा कि हो सकता है कि उसने नशे में फोन किया हो लेकिन उसे यह याद नहीं है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं जफर शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles