24.9 C
Jaipur
Monday, August 25, 2025

एलीट महिला मुक्केबाजी: दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन का अभियान जीत से हुआ शुरू

Newsएलीट महिला मुक्केबाजी: दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन का अभियान जीत से हुआ शुरू

हैदराबाद, 28 जून (भाषा) दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने शनिवार को एलीट महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट के पहले दिन 48-51 किग्रा वर्ग में उत्तर प्रदेश की राशि शर्मा के खिलाफ 4-1 की शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।

हैदराबाद के सरूरनगर इंडोर स्टेडियम में 57-60 किग्रा वर्ग में हरियाणा की अंजलि ने विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मनीषा मौन को हराकर दिन का बड़ा उलटफेर किया।

टूर्नामेंट के शुरुआती दिन अन्य उल्लेखनीय परिणामों में 2023 की विश्व चैंपियन नीतू (हरियाणा) की 45-48 किग्रा वर्ग में रजनी सिंह (यूपी) पर 5-0 से जीत शामिल है। तेलंगाना की याशी शर्मा ने 60-65 किग्रा वर्ग में के मोनिशा (तमिलनाडु) को इसी अंतर से पटखनी दी।

लक्ष्मी (टॉप्स) ने रागिनी (उत्तर प्रदेश) के खिलाफ 51-54 किग्रा बाउट में 5-0 से शानदार जीत दर्ज की।

प्रत्येक 10 भार वर्गों में स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को पटियाला में आयोजित होने वाले एलीट राष्ट्रीय शिविर के लिए चुना जाएगा।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles