24.9 C
Jaipur
Monday, August 25, 2025

भाजपा की उत्तराखंड इकाई को एक जुलाई तक मिलेगा नया अध्यक्ष : खजान दास

Newsभाजपा की उत्तराखंड इकाई को एक जुलाई तक मिलेगा नया अध्यक्ष : खजान दास

देहरादून, 28 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तराखंड इकाई के चुनाव अधिकारी खजान दास ने शनिवार को कहा कि एक जुलाई तक पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा।

दास ने बताया कि पार्टी की राज्य इकाई के नए अध्यक्ष के चयन के लिए केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​को केंद्रीय चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि नये प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा एक जुलाई तक की जाएगी।

वर्तमान में राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट भाजपा की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष हैं।

दास ने बताया कि उत्तराखंड में संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने मल्होत्रा ​​को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि वह पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की चयन प्रक्रिया भी पूरी करेंगे।

मल्होत्रा ​​पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद हैं।

दास ने बताया कि कि केंद्रीय चुनाव अधिकारी की सहमति से अध्यक्ष पद के लिए नामांकन और अन्य सभी प्रक्रियाओं की तारीखों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles