26.9 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

हरियाणा के गुरुग्राम में जबरन वसूली करने को लेकर एक आरटीआई कार्यकर्ता और एक यूट्यूबर गिरफ्तार

Newsहरियाणा के गुरुग्राम में जबरन वसूली करने को लेकर एक आरटीआई कार्यकर्ता और एक यूट्यूबर गिरफ्तार

गुरुग्राम (हरियाणा), 28 जून (भाषा) गुरुग्राम में एक आरटीआई कार्यकर्ता और एक यूट्यूबर को एक निजी स्कूल संचालक को कथित तौर पर ब्लैकमेल कर जबरन वसूली करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों -आरटीआई कार्यकर्ता सुखबीर तंवर और यूट्यूबर एम के मौर्य – को यहां एक अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

उन्होंने बताया कि सेक्टर-37 थाने में उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

जी ए वी इंटरनेशनल स्कूल के ‘चेयरमैन’ प्रदीप कौशिक ने अपनी शिकायत में कहा कि सुखबीर तंवर ने अक्टूबर 2022 में उनके स्कूल के खिलाफ शिक्षा विभाग में आरटीआई आवेदन दिया था।

कौशिक ने आरोप लगाया कि तंवर इस आरटीआई आवेदन के जरिए उन्हें ब्लैकमेल करने लगा।

उन्होंने कहा कि उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए अदालत में मामला दर्ज किया गया और तंवर ने इसे वापस लेने के लिए 10 लाख रुपए मांगे।

कौशिक ने कहा कि जब काफी प्रयासों के बाद भी तंवर नहीं माना तो उन्होंने अपने स्कूल की छवि बचाने के लिए पांच दिसंबर 2024 को अदालत परिसर में ही तंवर को 2.5 लाख रुपए दिए थे।

उन्होंने बताया कि इस साल आठ अप्रैल को तंवर ने मामला वापस ले लिया, लेकिन उसकी ब्लैकमेलिंग बंद नहीं हुई।

कौशिक ने बताया कि 15 अप्रैल को आयकर विभाग एवं अन्य कुछ विभागों में उनके स्कूल के खिलाफ आरटीआई आवेदन लगाये गये।

उन्होंने शिकायत में बताया कि इस बार तंवर ने पांच लाख रुपए मांगे।

कौशिक ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘इस बार सुखबीर तंवर ने यूट्यूबर एम के मौर्या के माध्यम से उनसे संपर्क किया और दोनों ने मुझ पर दबाव बनाना शुरू कर दिया तथा पांच लाख रुपये की मांग की।’’

उन्होंने बताया कि उन्होंने आठ मई को सेक्टर 37 स्थित अपने स्कूल में दोनों को बुलाया और उन्हें 25,000 रुपए दिए तथा शेष राशि बाद में देने का आश्वासन दिया।

कौशिक ने बताया, ‘‘यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। इसके बाद मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।’’

शिकायत के बाद सेक्टर 37 थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles