30.6 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

श्रीनगर में पुलिस ने 30 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली

Newsश्रीनगर में पुलिस ने 30 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली

श्रीनगर, 28 जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद पुलिस ने आतंकी परिवेश के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार को शहर में 30 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।

हमले के बाद से श्रीनगर पुलिस द्वारा 200 से अधिक आतंकवादियों/आतंकवादी गुर्गों के आवासों की तलाशी ली गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर पुलिस ने जिले में आतंकवाद को समर्थन देने वाले बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के उद्देश्य से शहर में कई स्थानों पर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

उन्होंने कहा कि यह तलाशी अभियान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से निपटने के अपने निरंतर दृढ़ प्रयासों के तहत और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामलों की जांच को आगे बढ़ाने के लिए किये गये।

प्रवक्ता ने बताया कि पिछले दो महीनों में अब तक 200 से अधिक आतंकवादी गुर्गों के आवासों की तलाशी ली गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शनिवार को 32 आतंकवादी गुर्गों के आवासों पर तलाशी ली।

प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी जम्मू-कश्मीर पुलिस अधिकारियों की निगरानी में कार्यकारी मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उचित कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार ली गई।

उन्होंने कहा कि यह तलाशी अभियान हथियार, दस्तावेज, डिजिटल उपकरण आदि जब्त करने के लिए चलाया गया, जिसका उद्देश्य राष्ट्र की सुरक्षा के खिलाफ किसी भी षड्यंत्रकारी या आतंकवादी गतिविधि का पता लगाने और उसे रोकने के लिए साक्ष्य और खुफिया जानकारी एकत्र करना है।

प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की इस कार्रवाई का उद्देश्य राष्ट्र-विरोधी और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त ऐसे व्यक्तियों की पहचान करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके आतंकवादी ढांचे को नष्ट करना है।

भाषा

देवेंद्र संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles