31.8 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

दिल्ली में प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट के 94,000 पैकेट जब्त, दो गिरफ्तार

Newsदिल्ली में प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट के 94,000 पैकेट जब्त, दो गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में पुलिस ने एक गोदाम पर छापेमारी करके प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट के 94,000 पैकेट बरामद किए और कर्नाटक निवासी एक व्यक्ति समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान स्थानीय निवासी परीक्षित (22) और कर्नाटक निवासी पी पी चेंगप्पा (40) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी यूनान और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों से सिगरेट आयात करके दिल्ली-एनसीआर सहित दक्षिण भारत में उसकी आपूर्ति करते थे।

पुलिस ने कहा कि एक आवासीय इमारत के बेसमेंट में स्थित गोदाम से कई विदेशी ब्रांड के सिगरेट के पैकेट बरामद किए गए, जिन पर कोई अनिवार्य स्वास्थ्य चेतावनी या अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) नहीं लिखा था, जो सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (सीओटीपीए) का उल्लंघन है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ’27 जून को एक टीम को इलाके में अवैध सिगरेट के भंडार के बारे में सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें कई विदेशी ब्रांड की सिगरेट बरामद की गईं।’

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को वसंत कुंज के नांगल देवत इलाके से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि वसंत कुंज साउथ पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।

भाषा योगेश अमित

अमित

See also  First Time in the World: Red Cherrys' Mumbai Cha Sheth to Feature Open Double Decker Bus

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles