26.4 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

अमेरिका के व्यापक आंकड़े जारी होने के बीच अगले सप्ताह भी दबाव में रहेगा सर्राफा बाजारः विश्लेषक

Newsअमेरिका के व्यापक आंकड़े जारी होने के बीच अगले सप्ताह भी दबाव में रहेगा सर्राफा बाजारः विश्लेषक

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) सोना बाजार में अगले सप्ताह भी दबाव रहने की संभावना है क्योंकि निवेशक ब्याज दरों पर फेडरल रिजर्व की संभावित दिशा का संकेत पाने के लिए अमेरिका के व्यापक आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं।

विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक राजनीतिक तनाव में कमी आने और शेयर बाजार जैसी जोखिमपूर्ण परिसंपत्तियों में झुकाव से बाजार धारणा सोने जैसी सुरक्षित परिसंपत्तियों से दूर जा रही है।

इस बीच अमेरिका का फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में गिरावट को लेकर सतर्क बना हुआ है। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल ने पिछले सप्ताह कहा था कि ब्याज दरों में कटौती संभव है लेकिन तत्काल नहीं होगी। इससे दुनियाभर में सोने की कीमत दबाव में बनी रहेगी।

शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना वायदा भाव 1,563 रुपये या 1.61 प्रतिशत घटकर 95,524 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

एलकेपी सिक्योरिटीज में जिंस एवं मुद्रा के शोध विश्लेषक खंड के उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने कहा कि पश्चिम एशिया में तनावपूर्ण स्थितियों के कम होने से सोने को लेकर धारणा पर दबाव बना है। इससे निवेशकों का रुख सुरक्षित निवेश से शेयर बाजार जैसी जोखिमपूर्ण निवेशों की ओर हो रहा है।

त्रिवेदी के अनुसार, सोना आगामी सप्ताह में एमसीएक्स पर 93,000 से 97,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रह सकता है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

See also  Sustainability Matters & IndiAgri Spotlight Farmers as the Core of India’s 2047 Economic Vision

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles