स्पीलबर्ग (ऑस्ट्रिया), 29 जून (एपी) लैंडो नॉरिस ने रविवार को ऑस्ट्रियाई ग्रां प्री में मैकलारेन टीम के अपने साथी ऑस्कर पियास्त्री को पछाड़ कर फॉर्मूला वन (एफवन) खिताब की अपनी उम्मीदों को मजबूत किया।
नॉरिस और पियास्त्री ने शुरुआत से ही कड़ी टक्कर देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया के पियास्त्री रेस के बीच में नॉरिस को पछाड़ने में सफल रहे लेकिन ब्रिटेन का ड्राइवर ने उनसे आगे निकल कर शीर्ष स्थान हासिल किया।
पियास्त्री पिट स्टॉप के दौरान पीछे रह गए। इसके बाद कई कारों के बीच से निकलने की कोशिश में अल्पाइन के फ्रैंको कोलापिन्टो ने उनकी कार को मामूली टक्कर मार दी।
पियास्त्री ने इसके बावजूद नॉरिस के साथ अंतर कम किया, लेकिन उन्हें पछाड़ने के करीब नहीं पहुंच सके।
मौजूदा सत्र के खिताब की जंग में मैकलारेन टीम के दोनों ड्राइवर आगे चल रहे हैं।
गत चैंपियन मैक्स वर्स्टापेन को शुरुआती लैप में किमी एंटोनेली ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी रेस खत्म हो गई।
एपी आनन्द नमिता
नमिता