भुवनेश्वर/कोरापुट, 29 मई (भाषा) ओडिशा के कोरापुट जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद एक माओवादी को हथियार और गोलाबारूद के साथ पकड़ लिया गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
गिरफ्तार माओवादी की पहचान छत्तीसगढ़ के बीजेपुर क्षेत्र के कुंजम हिडमा के रूप में हुई है।
कोरापुट के पुलिस अधीक्षक रोहित वर्मा ने कोरापुट में संवाददाताओं को बताया, ‘उसे मुठभेड़ के दौरान कोरापुट जिले के घने पेटागुडा जंगल में जीवित पकड़ लिया गया।’
एसपी ने कहा कि पेटगुडा के निकट वन क्षेत्र में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) कैडरों के एक समूह की गतिविधि के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर जिला पुलिस ने 28 मई की रात जेपोर के एसडीपीओ पार्थ कश्यप के नेतृत्व में डीवीएफ (डिस्ट्रिक्ट वोलंटरी फोर्स) बल का उपयोग करके एक विशेष अभियान शुरू किया।
वर्मा ने कहा, ‘बृहस्पतिवार की सुबह डीवीएफ टीम ने एक पहाड़ी पर माओवादियों के एक समूह को डेरा डालते हुए देखा। जैसे ही टीम उन्हें घेरने के लिए आगे बढ़ी, माओवादियों ने डीवीएफ टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी और जंगल में भाग गए। जवाब में टीम ने आत्मरक्षा में नियंत्रित गोलीबारी की। बाद में की गई तलाशी के दौरान, पास की झाड़ियों में छिपने की कोशिश करते हुए एक माओवादी कैडर को पकड़ लिया गया।’
एसपी ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार माओवादी के पास से एके-47 राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया है।
एसपी ने बताया कि हिडमा प्रतिबंधित संगठन का एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) था और ओडिशा सहित क्षेत्र में सात बड़ी हिंसक घटनाओं से जुड़ा था।
एसपी ने कहा, ‘कुंजम हिडमा ओडिशा, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ क्षेत्र में कई अन्य सरकार विरोधी और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में भी शामिल रहा है, जिसकी जांच के दौरान पुष्टि की जाएगी।’
भाषा
शुभम वैभव
वैभव