(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, 29 मई (भाषा) नेपाल के उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री बिष्णु पौडेल ने बृहस्पतिवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए लगभग 1,964 अरब नेपाली रुपये का बजट पेश किया।
संसद के संयुक्त सत्र में पेश किए गए इस बजट में स्टार्टअप कंपनियों को समर्थन देने के लिए सब्सिडी वाले कर्ज के मद में 73 करोड़ नेपाली रुपये आवंटित किए गए हैं।
ऋण योजना केवल तीन प्रतिशत की रियायती ब्याज दर पर पेश की जाएगी और इसका उद्देश्य युवाओं के बीच नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है।
नेपाल की सरकार ने सामाजिक सुरक्षा भत्ते के लिए बजट में 109 अरब नेपाली रुपये आवंटित किए हैं। इसी तरह, स्वास्थ्य बीमा के लिए 10 अरब नेपाली रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है।
इसके अलावा नेपाल में उच्च शिक्षा पाने के इच्छुक अंतरराष्ट्रीय छात्रों को आकर्षित करने के लिए उन्हें निःशुल्क वीज़ा देने की भी घोषणा बजट में की गई है।
नेपाल का वित्त वर्ष जुलाई के मध्य से शुरू होता है। इस बजट में की गई घोषणाएं संसद की मंजूरी पाने के बाद मध्य जुलाई से लागू होंगी।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय