प्रयागराज में उपद्रव करने के आरोप में 50 लोग गिरफ्तार

0
16

प्रयागराज, 30 जून (भाषा) नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद को करछना तहसील के एक गांव में जाने से रोकने के विरोध में उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 50 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (यमुना नगर) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि इसौटा गांव के पास पथराव और तोड़फोड़ के मामले में अब तक 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी लोगों की पहचान की जा रही है। इन लोगों के खिलाफ कठोर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि इन लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुक) भी लगाया जाएगा और जो भी क्षति हुई है, उसकी वसूली की जाएगी।

यादव ने बताया कि रविवार को करछना तहसील के इसौटा गांव में सांसद चंद्रशेखर के आने की सूचना थी जिसको लेकर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता इकट्ठा थे। अपने नेता के नहीं आने की जानकारी मिलने पर कार्यकर्ताओं ने पथराव शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि भीड़ पुलिस की एक गाड़ी और एक अन्य गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।

उल्लेखनीय है कि इसौटा गांव के देवीशंकर नाम के एक व्यक्ति की 13 अप्रैल को आग से झुलसकर मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि देवीशंकर को जलाकर मारा गया है। नगीना से सांसद चंद्रशेखर पीड़ित परिवार से मिलने आ रहे थे और वह सर्किट हाउस पहुंचे थे। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से उन्हें इसौटा गांव जाने से रोक दिया।

भाषा राजेंद्र वैभव सुरभि

सुरभि

See also  दिल्ली: मुख्यमंत्री ने झुग्गियों को हटाने की अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here