32.9 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

शाह के दौरे से पहले सीमावर्ती शहर पुंछ में सुरक्षा बढ़ायी गई

Newsशाह के दौरे से पहले सीमावर्ती शहर पुंछ में सुरक्षा बढ़ायी गई

जम्मू, 29 मई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शुक्रवार शाम से शुरू हो रहे दो दिवसीय दौरे से पहले जम्मू और पुंछ जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद केंद्र शासित प्रदेश की अपनी पहली यात्रा के दौरान शाह जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे और पुंछ में पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित लोगों से मिलेंगे।

जम्मू क्षेत्र में अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान शाह धार्मिक स्थलों का भी दौरा करेंगे और जिले में गोलाबारी प्रभावित लोगों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कर्मियों से मुलाकात करेंगे।

सात से 10 मई के बीच हुई पाकिस्तानी गोलाबारी और ड्रोन हमलों में कुल 28 लोगों की जान गई थी, जिनमें 14 नागरिक थे।

अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर जम्मू और पुंछ जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

उन्होंने बताया कि राजभवन के आसपास अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जहां शाह उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक करेंगे।

उन्होंने बताया कि पुंछ में वाहनों की गहन जांच की जा रही है और लोगों की तलाशी ली जा रही है। वाहनों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए प्रवेश और निकास बिंदुओं पर जांच चौकियां स्थापित की गई हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुंछ दौरे से पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने बृहस्पतिवार को जिले के गोलाबारी प्रभावित इलाकों का दौरा किया और मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।

दिल्ली के वन मंत्री मनजिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित लोगों से मिलने के लिए सीमावर्ती शहर का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जम्मू में रात्रि विश्राम के बाद शाह शुक्रवार को पुंछ जाएंगे और गोलाबारी प्रभावित परिवारों से बातचीत करेंगे।

उन्होंने बताया कि वह सिंह सभा गुरुद्वारा सहित क्षतिग्रस्त धार्मिक स्थलों का भी दौरा करेंगे और सबसे अधिक प्रभावित जिले में नुकसान का आकलन करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

गृह मंत्री पुंछ में बीएसएफ कैंप का भी दौरा करेंगे और जवानों से बातचीत करेंगे। वह पुंछ के डाक बंगला में पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित नागरिकों और खानेतर में बीएसएफ के इकाई मुख्यालय में जवानों को भी संबोधित करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि वह गोलाबारी में मारे गए नागरिकों के परिजनों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इसके बाद वह दिल्ली लौट आएंगे।

भाषा

शुभम वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles