वाशिंगटन, 29 मई (एपी) वैश्विक स्तर पर व्याप्त आर्थिक अनिश्चितता के बीच अमेरिका में पिछले सप्ताह बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2.40 लाख पर पहुंच गई।
अमेरिकी श्रम विभाग ने बृहस्पतिवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि 24 मई को समाप्त सप्ताह में बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 14,000 बढ़कर 2,40,000 पर पहुंच गई।
हालांकि, यह आंकड़ा विश्लेषकों के अनुमान से अधिक है। विश्लेषकों ने बेरोजगारी भत्ते के लिए आने वाले नए आवेदनों की संख्या 2,26,000 रहने का अनुमान जताया था।
बेरोजगारी लाभ के लिए आने वाले साप्ताहिक आवेदनों को अमेरिका में कामगारों की छंटनी के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है।
बेरोजगगारी भत्ता दावों का चार सप्ताह का औसत मामूली रूप से घटकर 2,30,750 हो गया।
बेरोजगारी भत्ता पाने वाले कुल अमेरिकी नागरिकों की संख्या 17 मई को समाप्त सप्ताह में बढ़कर 19.2 लाख हो गई थी।
एपी प्रेम प्रेम अजय
अजय