23.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

काजोल, पृथ्वीराज और इब्राहिम की फिल्म ‘सरजमीन’ का प्रीमियर हॉटस्टार पर 25 जुलाई को

Newsकाजोल, पृथ्वीराज और इब्राहिम की फिल्म ‘सरजमीन’ का प्रीमियर हॉटस्टार पर 25 जुलाई को

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान अभिनीत फिल्म ‘सरजमीन’ 25 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर प्रसारित की जाएगी। निर्माताओं ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फिल्म का निर्देशन बमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी ने किया है और इसका निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है।

कश्मीर में तेजी से बदलते हालात की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म ‘सरजमीन’ में पृथ्वीराज ने विजय मेनन की भूमिका निभाई है, जो एक सम्मानित सैन्य अधिकारी है।

काजोल ने मीरा की भूमिका निभाई है, जो एक मजबूत मां और पत्नी होने के नाते अपने परिवार को एक साथ रखने के लिए संघर्ष करती हैं।

‘नेटफ्लिक्स’ के ‘नादानियां’ से अपने अभिनय कॅरियर की शुरूआत करने वाले इब्राहिम ने फिल्म में हरमन की भूमिका निभाई है।

‘सरजमीन’ के साथ फिल्म निर्देशन की शुरुआत करने वाले कायोज ने कहा कि यह फिल्म हमेशा उनके दिल में एक खास जगह रखेगी। इससे पहले उन्होंने नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘अजीब दास्तान’ के ‘अनकही’ सेगमेंट का निर्देशन किया था, जो 2021 में रिलीज हुई थी।

उन्होंने कहा, ‘पृथ्वीराज सर, काजोल मैम और इब्राहिम जैसे अद्भुत कलाकारों के साथ काम करना किसी सौभाग्य से कम नहीं है…।’’

जोहर ने कहा कि ‘सरजमीन’ फिल्म कर्तव्य और परिवार के बीच गहरी भावनात्मक कहानी है

‘सरजमीन’ फिल्म का निर्माण जौहर, अपूर्व मेहता, आद पूनावाला और स्टार स्टूडियोज द्वारा किया गया है।

भाषा यासिर वैभव

वैभव

See also  ओडिशा के गंजम में किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles