31.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

विधि महाविद्यालय में छात्रा के साथ ‘सामूहिक बलात्कार’ मामले की जांच सीबीआई को सौंपने को लेकर याचिका दायर

Newsविधि महाविद्यालय में छात्रा के साथ ‘सामूहिक बलात्कार’ मामले की जांच सीबीआई को सौंपने को लेकर याचिका दायर

कोलकाता, 30 जून (भाषा) कलकत्ता उच्च न्यायालय में सोमवार को जनहित याचिका दायर करके एक विधि छात्रा के साथ उसके महाविद्यालय में एक पूर्व छात्र और दो अन्य छात्रों द्वारा कथित रूप से किये गये सामूहिक बलात्कार की सीबीआई जांच कराए जाने का अनुरोध किया गया है।

याचिकाकर्ता ने अनुरोध किया है कि कथित पीड़िता द्वारा की गई शिकायत के आधार पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को इस घटना की प्रारंभिक जांच करने और अदालत के समक्ष एक अंतरिम रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया जाए।

याचिकाकर्ता ने जनहित याचिका (पीआईएल) में दावा किया कि मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा के राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी से करीबी संबंध हैं, इसलिए कथित सामूहिक बलात्कार मामले की निष्पक्ष जांच के लिए इसे कोलकाता पुलिस से लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को स्थानांतरित किया जाए।

जनहित याचिका में कहा गया कि मिश्रा ‘साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज’ का पूर्व छात्र है और उसके रोजमर्रा के कामकाज में उसका बहुत प्रभाव है।

याचिकाकर्ता ने उच्च न्यायालय से यह भी अनुरोध किया है कि वह राज्य के अधिकारियों को पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों को मुआवज़ा देने का निर्देश दे।

याचिकाकर्ता ने पश्चिम बंगाल में छात्राओं की सुरक्षा के लिए सरकारी शिक्षण संस्थानों में महिला नागरिक स्वयंसेवकों की नियुक्ति के लिए आदेश देने का अनुरोध किया।

इससे पहले, दिन में न्यायमूर्ति सौमेन सेन की अध्यक्षता वाली पीठ ने तीन वकीलों को विधि छात्रा के साथ उसके महाविद्यालय में कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में अलग-अलग जनहित याचिकाएं दायर करने की अनुमति दी थी।

मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध करने वाली याचिका बाद में विजय कुमार सिंघल द्वारा दायर की गयी।

See also  Accurate College of Law Recognised Among India's top 10 Most Admired Law Institutions

अन्य याचिकाकर्ता अदालत की निगरानी में जांच और पश्चिम बंगाल के महाविद्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का अनुरोध कर रहे थे।

न्यायमूर्ति सेन की अध्यक्षता वाली पीठ का ध्यान आकर्षित करते हुए तीन वकीलों ने विधि छात्रा से कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में अलग-अलग जनहित याचिकाएं दायर करने की अनुमति मांगी थी।

अदालत में याचिका दायर करने वाले वकीलों में से एक ने बताया कि मामलों की सुनवाई इस सप्ताह के अंत में होने की संभावना है।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 25 जून को ‘साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज’ में उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया।

कथित सामूहिक बलात्कार पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी कॉलेज के पूर्व छात्र मनोजीत मिश्रा के साथ-साथ छात्र प्रोमित मुखर्जी और जैद अहमद को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह कॉलेज के एक सुरक्षा गार्ड को भी गिरफ्तार किया गया।

कोलकाता पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक सहायक आयुक्त रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles